Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested,पानीपत: सीआईए टू टीम ने चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास नाकाबंदी कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 455 ग्राम चरस बरामद हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी सहित गैर कानूनी धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए टू की टीम रविवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर सिवाह के पास मौजूद थी।
बरामद चरस का वजन करने पर 455 ग्राम पाया गया
टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की रियासत निवासी दरकावदा बागपत यूपी मादक पदार्थ लेकर गांव छाजपुर की और से चौटाला रोड होते हुए पैदल जीटी रोड की तरफ आ रहा है। सूचना को पुख्ता मानकर टीम ने तुरंत चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक छाजपुर की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने पास आने पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रियासत पुत्र अली हसन निवासी दरकावदा बागपत यूपी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली तो उसके पहने हुए कुर्ते की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 455 ग्राम पाया गया।
शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए चरस को कम कीमत पर खरीद कर लाया
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए चरस को उत्तराखंड के बद्रीनाथ से कम कीमत पर खरीद कर लाया था। रविवार को वह पानीपत आस पास के क्षेत्र में चरस को बेचने के लिए के लिए आ रहा था। पुलिस टीम ने उसे चौटाला रोड पर चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी रियासत को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।