Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested,पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने 17 मई बुधवार को जीटी रोड पर बीबीएमबी फ्लाईओवर पुल के नीचे राजस्थान निवासी तीन नशा तस्करों ताराचंद निवासी बलडोदा अलवर, अमित निवासी भराला सीकर व युगल निवासी नीम का सीकर राजस्थान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 1.240 किलो ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था।
अमित को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था
एंटी नाराकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त अफीम राजस्थान के भिलवाड़ा जिला के गांव कांदा निवासी भरेहूलाल पुत्र मोतीलाल से 1.40 लाख रूपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को 18 मई वीरवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी तारांचद व युगल को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था व नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी अमित को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी अमित की निशानदेही पर नशा सप्लायर भरेहूलाल के संभावित ठीकानों पर दबिश देते हुए पुलिस टीम ने गत शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा जिला के गांव कांदा से आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी भरेहूलाल ने उक्त अफीम तीनों आरोपियों को बेचने बारे स्वीकारा। गत रविवार को आरोपी अमित की रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस टीम ने उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी नशा सप्लायर भरेहूलाल को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
उक्त अफीम 1 लाख रुपए में खरीद कर लाया था
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नशा सप्लायर भरे ने बताया कि वह राजस्थान के सोइपुरा निवासी जगदीश से उक्त अफीम 1 लाख रुपए में खरीद कर लाया था। उक्त अफीम उसने अमित, ताराचंद व युगल को 1.40 हजार रुपए में बेचकर 1 लाख रुपए जगदीश को दे दिए थे व 30 हजार रुपए खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी भरे हूलाल के कब्जे से बचे 10 हजार रुपए बरामद कर पुलिस टीम ने वीरवार को आरोपी भरे हूलाल को रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : 9 Years Of Modi Government: प्रतिबद्ध विकास और नवाचार के नौ वर्ष : मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल