पानीपत। आईबी कॉलेज में “यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब” एवं “यूथ रेडक्रॉस” के द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत फ्लैगशिप मास अवेयरनेस कैंपेन के अंतर्गत एक नशा मुक्त शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा व शिक्षकों के द्वारा नशे मुक्ति पर शपथ ग्रहण की गई। इस शपथ ग्रहण समारोह में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न शिक्षकों डॉ. सुनित शर्मा, अजयपाल सिंह, कन्वीनर यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब, डॉ. विक्रम, डॉ.निधान, डॉ. शर्मिला, अंजलि, अश्विनी गुप्ता, करुणा सचदेवा, रितिका जताना, मनीत, आकांक्षा, सोनिया विरमानी, माता के द्वारा शपथ ग्रहण की गई। इस अवसर पर यूथ अगेंस्ट ड्रग क्लब के कन्वीनर अजयपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब कमेटी के सदस्य डॉ. शर्मिला यादव, अश्वनी गुप्ता, रितिका जताना, सोनिया विरमानी एवं यूथ रेड क्रॉस के संयोजक डॉ. जोगेश का विशेष योगदान रहा।