Aaj Samaj (आज समाज),Drug Free India Fortnight,पानीपत: समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” शुरू किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए है। सोमवार को जिला पुलिस की टीमों ने बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड पर आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे जानकारी देकर जागरूक किया। पुलिस की विभिन्न टीमों ने लोगों को नशा ना करने, इससे होने वाले कुप्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नशा शरीर के लिए खतरनाक

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए खतरनाक है, वही अपराध का भी मुख्य कारण है। अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। नशे का अवैध धंधा करने वालों पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है।

नशा बेचने वालों की सूचना जिला पुलिस को बेझिझक दें

पुलिस की आमजन से अपील है कि नशे के अवैध धंधे की रोकथाम व इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस का सहयोग करें। नशा बेचने वालों की सूचना जिला पुलिस को बेझिझक दें, आरोपियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग्स के कारोबार या इसमें संलिप्त लोगों के बारे में विश्वसनीय सूचना है वह पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज के मोबाइल नंबर 7419600124 या संबंधित थाना प्रभारी, सीआईए प्रभारी या चौकी इंचार्ज के नंबर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।