Drug Free India Fortnight With Medical Store Operators : पानीपत पुलिस ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर की सहयोग की अपील

0
226
Panipat News-Drug Free India Fortnight With Medical Store Operators 
Panipat News-Drug Free India Fortnight With Medical Store Operators 
Aaj Samaj (आज समाज),Drug Free India Fortnight With Medical Store Operators, पानीपत :
हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” शुरू किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला में जागरूकता अभियान के सफल आयोजन के लिए सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा-निर्देश देने के साथ ही उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज अभियान के तहत प्रतिदिन अपने अधिकार क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं।
  • कोई व्यक्ति नशे की दवा खरीदने आए तो पुलिस को करें सूचित, उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम

हरसंभव मदद करने का आश्वासन

अभियान के तहत शनिवार को पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर नशे पर लगाम कसने के लिए नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपील की गई। इस दौरान थाना शहर पुलिस की टीम ने सिविल अस्पताल के पास, थाना सदर पुलिस की टीम ने रिफाइनरी में व थाना बापौली पुलिस की टीम ने बापौली अड्डे पर मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर सहयोग की अपील करते हुए कहा की अगर मेडिकल स्टोर पर कोई व्यक्ति नशे की दवा की खरीद करने आता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। ताकि उन पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा सके। कुछ नशेड़ी किस्म के लोग सिरिंज का नशे के प्रयोग में इस्तेमाल करते है। अगर मेडिकल स्टोर संचालक ऐसी बातों पर थोड़ा सा ध्यान दे तो ऐसा होने से रोक सकते हैं। डॉक्टरों की पर्ची के बगैर दवा नहीं देनी चाहिए। इस दौरान मौजूद सभी मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा अभियान के दौरान पुलिस की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया, साथ ही क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया।