Aaj Samaj (आज समाज),Drug Free India Fortnight,पानीपत : समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशे से आजादी पखवाड़ा” शुरू किया गया है। जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए हुए है। इसी के तहत बुधवार को एएसपी मयंक मिश्रा ने थाना चांदनी बाग पुलिस टीम के साथ मित्तल मेगा मॉल परिसर में लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता हैं
एएसपी मयंक मिश्रा ने आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता हैं। नशे का आदी होना आसान है लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान की भरपाई करना बेहद कठिन है। नशे के कारण व्यक्ति का समाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है।
- नशा वो बीमारी है, जो ना केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है : एएसपी मयंक मिश्रा
समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी
समाज में कई लोग ऐसे होते है जो नशे की लत पाल कर पूरी तरह नशे के आदी हो जाते हैं, उनके लिए वापस लौटना और जिंदगी की नयी शुरुआत करना मुश्किल होता है, क्योंकि नशे के कारण उनमें इतना मनोबल भी नहीं होता कि नशा छोड़ने के लिए संकल्प ले सकें। इस अभिशाप को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। नशा व्यक्ति के शरीर के लिए तो हानिकारक है ही, साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है तो वह नशा पूर्ति के लिए पैसे ना होने पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लग जाता है। नशा वो बीमारी है, जो ना केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है।
लोगों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग व नशे के खिलाफ जागरूक किया
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है। इसलिए समाज का प्रत्येक नागरिक नशा मुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों की जगह जेल में है, इसलिए नशा बेचने वालों की सूचना बेझिझक पुलिस को दें, पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम ने किशनपुरा में सदानंद चौक पर लोगों को नशीली दवाओं के दुरूपयोग व नशे के खिलाफ जागरूक किया।
टोल फ्री नंबर के बारे जानकारी दी
नशे के संबंध में जारी टोल फ्री नंबर के बारे जानकारी दी। हर प्रकार के नशे की रोकथाम से संबंधित सूचना के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा निशुल्क हेल्पलाइन नम्बर 9050891508 जारी किया गया है। यह टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज के मोबाइल नम्बर 7419600124 या संबंधित थाना प्रभारी, सीआईए प्रभारी या चौकी इंचार्ज के नंबर पर दे सकते हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।