Drug Free India Fortnight : नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं : एएसपी मयंक मिश्रा

0
217
Panipat News/Drug Free India Fortnight 
Panipat News/Drug Free India Fortnight 

Aaj Samaj (आज समाज),Drug Free India Fortnight,पानीपत : पानीपत पुलिस ने “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी देकर जागरूक किया। समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” शुरू किया गया है। जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए हुए है। इसी के तहत मंगलवार को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने सेक्टर 29 में फ्लोरा चौक पर लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

 

 

प्रत्येक नागरिक नशा मुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका अदा करें

एएसपी मयंक मिश्रा कहा कि नशे के अवैध धंधे में संलिप्त कुछ लोग चंद पैसे कमाने के चक्कर में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्हें कदापि सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के प्रति आकर्षित करने के लिए नशा तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। जिनसे युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाना होगा, ताकि उनका जीवन व भविष्य खराब ना हो। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ इस युद्ध में आप लोग सच्चाई का साथ दें। अगर किसी के परिवार या आस पड़ोस में कोई भी नशे का कारोबार करता है या नशे का सेवन करता है तो बगैर किसी संकोच के उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि नशे जैसी बुराई को जड़ मूल से समाप्त किया जा सके। नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है। नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है। इसलिए समाज का प्रत्येक नागरिक नशा मुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका अदा करें।