Aaj Samaj (आज समाज),Drug Free India Campaign, पानीपत: सेक्टर 25 स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप सेवाकेंद्र में शुक्रवार को नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया, इसमें 500 से ज्यादा भाई बहनों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने परमपिता परमात्मा शिव ज्योति बिंदु के प्रतीक का झंडा दिखाकर अभियान की शुरुआत की।
इस मुहिम में पूरा सहयोग देंगे
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सेंटर संचालिका बीके अंजू बहन को बधाई देते हुए कहा कि हम सामाजिक तौर पर इस मुहिम में आपको पूरा सहयोग देंगे और सामाजिक प्रयासों से भारत को नशा मुक्त बनाएंगे। यह मुहिम केवल मात्र हमारे बॉर्डर लगते हुए जिलों तक सीमित नहीं है। आजकल गुड़गांव जैसे शहर में सिंथेटिक ड्रग्स ने अपना बहुत बड़ा व्यापार बना लिया है। उसका कारण है दिल्ली से लगे हुए होना और हमारी पुलिस निरंतर प्रयास करती है, पुलिस के कम तो हो सकता है, मगर सामाजिक प्रयासों से पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं।
देश को नशा मुक्ति की और लेकर जाएंगे
सामाजिक कदम जब उठाए जाएंगे जब हम सब मिलकर मुहिम के तौर पर इसके विरुद्ध लड़ाई लड़ेंगे। इससे समाज में भी सुधार आएगा और देश को नशा मुक्ति की और लेकर जाएंगे। शुभम बहन, गायत्री बहन, राज बहन, प्रोमिला बहन और सोनिया बहन ने गुलाब के फूलों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जयप्रकाश गुप्ता, चंद्रपाल गर्ग, रविंद्र नांदल, मनीराम भाई, अंजू बहन ने मिलकर पगड़ी और माला द्वारा सम्मान किया। कुमारी प्राची में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
राजयोगिनी बीके सरला दीदी ने योग अनुभूति कराई
पानीपत सर्कल इंचार्ज राजयोगिनी बीके सरला दीदी ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादयान को योग अनुभूति कराई एवं ईश्वरीय सौगात और प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर देवेंद्र कादयान की माता विमला कादयान, सुरेंद्र धोला जिला प्रधान, सुरेश काला, चेयरमैन सुरेश मित्तल, शकुंतला गर्ग पार्षद, भूपेंद्र सिंह, मालती अरोड़ा मीडिया प्रभारी, मोना, युवा सरपंच प्रवीण कुमार महराणा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Chandigarh University मोहाली में हाजिरी पूरी नहीं करने पर छात्रों ने प्रोफेसर को पीटा, गंभीर
यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे
Connect With Us: Twitter Facebook