Aaj Samaj (आज समाज),Drug Free Haryana Campaign,पानीपत : नशा मुक्त हरियाणा अभियान के दूसरे दिन जिला के गांव सिवाह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य ने की ओर गांव की सरपंच सुनीता ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान रणदीप कादियान ने कहा कि हरियाणा वह प्रदेश है जिसमें हरित क्रांति , श्वेत क्रांति और औद्योगिक क्रांति के शिखर को छुआ है और देश विदेश में यह कहावत आज भी प्रचलित है देशों में देश हरियाणा जहां दूध दही का खाना।
नशे को नाश की जड़ कहा जाता है
उन्होंने कहा कि नशा नागरिक जीवन को नरक बना देता है, इसलिए नशे को नाश की जड़ कहा जाता है। इसी के दृष्टिगत आज विश्व के अधिकतर देशों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरोध में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सरकार ने भी नशा मुक्त हरियाणा अभियान का शुभारंभ किया है। इसलिए सभी प्रबुद्ध नागरिकों को नशा मुक्त हरियाणा अभियान को सफल बनाने में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के सभी ऋषि मुनियों न नशा न करने का संदेश दिया है।
पंजाब और हरियाणा में भी नशा गंभीर समस्या बन गया
उन्होंने कहा कि भारत को एक शिक्षित और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नशा मुक्त भारत का निर्माण करना चाहिए। तभी नशा मुक्त भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में भी नशा गंभीर समस्या बन गया है। हरियाणा सरकार ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए के लिए अनेक कदम उठाए युवाओं को नशे के चंगुल से निकालने के लिए घर परिवार और ग्राम पंचायत भी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसलिए नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।