Panipat News ”ड्रग एडिक्शन और ड्रग एब्यूजमेंट” विषय पर पावरप्वाइंट प्रतियोगिता का आयोजन

0
187
Drug Addiction and Drug Abuse
पानीपत। आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब” के द्वारा का पावरप्वाइंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय “ड्रग एडिक्शन और ड्रग एब्यूजमेंट” रहा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः यह अति आवश्यक है कि नशा मुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। इस अवसर पर यूथ अगेंस्ट ड्रग क्लब के कन्वीनर प्रोफेसर अजय पाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति एक महत्वपूर्ण मानविक उद्देश्य है, जिसका मकसद व्यक्ति और समाज को नशे की बुराई से मुक्त करना है। नशा मुक्ति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है जो समृद्धि ,सुरक्षा और सामाजिक ताकत को बढ़ावा देगा।
 इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पारुल सैनी बी. कॉम तृतीय, द्वितीय स्थान पर कसक बीबीए सेकंड, तृतीय स्थान पर मोहिनी बीबीए सेकंड ईयर दीपिका फाइनल ईयर व सांत्वना पुरस्कार गुनगुन बीकॉम फाइनल ईयर को दिया गया। निर्णायक में मंडल की भूमिका डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. नरवीर व  रितिका जताना द्वारा दी गई। सोनिया विरमानी द्वारा मुख्य एंकर की भूमिका अदा की गई। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. निधान सिंह, डॉ. विक्रम कुमार, पवन, व निशा उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब कमेटी के सदस्य डॉ. शर्मिला यादव, अश्वनी गुप्ता, रितिका जताना, सोनिया विरमानी का विशेष सहयोग योगदान रहा ।