पानीपत के 13 पुलिसकर्मियों को ड्रील पनिशमेंट 

0
254
Panipat News/Drill punishment to 13 policemen of Panipat
Panipat News/Drill punishment to 13 policemen of Panipat

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के विभिन्न थानों के 13 जांच अधिकारियों को ड्रील पनिशमेंट दी गई है। एसपी शशांक कुमार सावन ने आदेश जारी करते हुए इन सभी 13 पुलिसकर्मियों को 13 जुलाई से 17 जुलाई तक ड्रील की सजा दी है। सजायाफ्ता इन पुलिसकर्मियों में 03 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इन सभी की ड्रील करने और करवाने में भी डीएसपी स्तर से लेकर कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

 

 

Panipat News/Drill punishment to 13 policemen of Panipat
Panipat News/Drill punishment to 13 policemen of Panipat

नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

एसपी ने आदेशों में साफ तौर पर लिखा है कि आदेश की पालना में कोताही पाई जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दरअसल, कोर्ट में चालान पेश करने से पहले एसपी द्वारा व्यवस्था की गई है कि सभी तथ्य सही है या नहीं, किसी भी वीक प्वाइंट से आरोपियों को कोई राहत न मिले, इसलिए फाइल की जांच स्कूटनी सेल में की जाएगी। स्कूटनी सेल की जांच में इन जांच अधिकारियों की फाइलों में अनेकों खामियां पाई गई है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन