ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में नाटक मंचन का कार्यक्रम आयोजित किया

0
287
Panipat News/Drama staging program organized by Breakthrough organization at Deshbandhu Gupta Government College
Panipat News/Drama staging program organized by Breakthrough organization at Deshbandhu Gupta Government College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर इको क्लब, रेड क्रॉस, महिला प्रकोष्ठ, समाज शास्त्र विभाग व इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ब्रेकथ्रू संस्था के सहयोग से नाटक मंचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संजू अबरोल ने की। वही कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने किया। ब्रेकथ्रू की जिला प्रबंधक निशा ने बताया कि यह संस्था भारत के पांच राज्यों समेत हरियाणा के छः जिलों में लिंग भेदभाव के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। ताकि समाज मे लिंग के आधार पर समानता आ सके, लड़कियों को उनके अधिकार पूर्ण रूप से प्राप्त हो सके।

मानवीय मूल्यों पर नाटक का मंचन किया गया

कार्यक्रम में ब्रेकथ्रू संस्था की टीम के द्वारा मानवीय मूल्यों व समाज में बढ़ रही लैंगिक भेदभाव, जातिवाद, दहेजप्रथा, छुआछूत, धार्मिक कट्टरपंथी विचारो, रूढ़िवादी मानसिकता को समाप्त करने के लिए थियेटर डायरेक्टर वीरेन के नेतृत्व में नाटक का मंचन किया गया। प्राचार्या संजू ने विद्यार्थियों को कहा कि युवा पीढ़ी का उत्तरदायित्व बनता है अंत मे प्रदीप कुमार ने एक प्रेरणादायक कहानी सुनाकर सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान डॉ रितु नेहरा, डॉ सुमित्रा विज प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, डॉ बृजेश बराड़, डॉ सुमन दहिया, डॉ पूजा, डॉ सीमा, डॉ सुधीर पुजारा, डॉ तकदीर प्रभारी समाज शास्त्र विभाग, डॉ विवेक, डॉ स्वाति गिल,डॉ ज्योति शर्मा, डॉ सन्दीप खरब, डॉ विना, ब्रेकथ्रू संस्था से प्रदीप कुमार, अंकित शर्मा व निशा, अनिल माली आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : करनाल सहकारी चीनी मिल नए आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर:-प्रबंध निदेशक डॉ० पूजा भारती

ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook