• मानसून सिर पर: ड्रेन और नालों की सफाई का कोई प्लान नहीं, बारिश में डूबेगा शहर
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मानसून आने में सिर्फ अभी डेढ़ से दो माह का समय ही बाकी है और पानीपत में अभी तक नालों की सफाई नहीं हो सकी। शहर में एलएनटी कम्पनी और नगर निगम के नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। ऐसे में बारिश हुई तो शहर गंदे पानी में डूब जाएगा। इससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल नगर निगम सिर्फ कागजों में सफाई दिखा रहा है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा। बाजारों के नालों की सफाई नहीं हो पाई है। जब मानसून सर पर होगा तो तब पानीपत का प्रशासन जागेगा।

नाला गैंग हर बार होता है फेल

मानसून के समय जब नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं, तब नालों का पानी उतरने में पांच से छह घंटे का समय लग जाता है। सभी नालों का पानी ड्रेन नंबर वन में जाता है। इससे ड्रेन भी पूरी तरह से फूल हो जाती है जिससे शहर के नालों का पानी पूरी तरह से नहीं उतर नहीं पाता। इससे घंटों तक शहर जलमग्न रहता है। नाला गैंग हर बार होता है फेल। युवा नेता हिमांशू शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पानीपत प्रशासन को आगाह करते हुए कहा ड्रेन की जल्द से जल्द सफाई करवाई जाए, ताकि लोगों को मानसून में दिक्कत का सामना ना करना पड़े।