Drainage System Outside BBMB Office : जल निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे उपायुक्त 

0
211
Panipat News-Drainage System Outside BBMB Office 
Panipat News-Drainage System Outside BBMB Office 
Aaj Samaj (आज समाज),Drainage System Outside BBMB Office,पानीपत: जिले में तेज बारिश के बाद जीटी रोड पर बीबीएमबी ऑफिस के बाहर जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण आवागमन में लोगों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने स्वयं संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि आपकी कंपनी की लापरवाही के कारण जल निकासी दुरुस्त नहीं होने से यातायात बाधित हो रहा है। उपायुक्त ने जीटी रोड पर निर्माण कार्य कर रही कंपनी व एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही से काम करने व जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण यातायात बाधित होने के चलते शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए।

किसी भी सूरत में जलभराव की स्थिति न बने : उपायुक्त

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मौके पर ही संबंधित विभागों एवं निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को तलब किया। उपायुक्त ने दो टूक शब्दों में कहा कि आवागमन में जीटी रोड पर लोगों को किसी प्रकार की समस्या आने के लिए कंपनी जिम्मेदार होगी। उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को कहा कि अभी बारिश का मौसम लंबा चलने वाला है किसी भी सूरत में जलभराव की स्थिति न बने, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल, डीआरओ राजकुमार भोरिया, तहसीलदार पानीपत, नगर निगम, सिंचाई विभाग व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।