Aaj Samaj (आज समाज),Drainage Management, पानीपत: डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को शहर में बारिश के दौरान जमा पानी की निकासी प्रबंधन को लेकर सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून सीजन के दौरान किसी भी सूरत में ऐसे हालात नहीं होने चाहिए कि नागरिकों को समस्या हो। इसके लिए आवश्यक प्रबंध होने चाहिए ताकि अगली बार बरसात होने पर किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
  • पानी निकासी प्रबंधन को लेकर डीसी ने डीआरओ की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

सीवर व नालों की सफाई अच्छी प्रकार से करें

निकासी प्रबंधन को लेकर डीसी ने डीआरओ की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया। इस कमेटी में कार्यकारी अभियंता नगर निगम, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग और एसडीओ नगर निगम सहित एलएनटी के प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में शामिल किया। इस कमेटी का मुख्य कार्य जीटी रोड के दोनों ओर बने हुए निकासी नाले का नया डिजाइन और ड्रेन नम्बर-1 से बरसात का पानी अलग-अलग भागों में बांटकर टोल प्लाजा के नजदीक बड़ी ड्रेन में पानी पहुंचाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करना होगा। यह कमेटी बुधवार को डीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ताकि आगामी कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। इसी के साथ – साथ डीसी ने नगर निगम सहित पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सीवर व नालों की सफाई अच्छी प्रकार से करें।

आज से होगा सनौली रोड पर मरम्मत कार्य शुरु

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि सनौली रोड पर मरम्मत का कार्य मंगलवार से हर हालत में शुरू हो जाना चाहिए। उन्होंने इस सम्बंध में सिंचाई विभाग तथा पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक प्रबंध कर सड़क पर जमा पानी को निकालने का काम तुरंत शुरू करें, ताकि मरम्मत के कार्य में किसी भी प्रकार का अविलम्ब ना हो।