- निगम प्रशासन ने समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो हैंडलूम व्यापारी करेंगे धरना प्रदर्शन: राकेश चुघ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहर में एसडी कालेज रोड पर पिछले करीब 15 दिनों से नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। जिससे एसडी कालेज रोड मार्किट, गुरूनानक मार्किट, अमर भवन चौक मार्किट व न्यू हैंडलूम मार्किट आदि के हैंडलूम व्यापारियों व ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन मार्किटों में 500 से भी ज्यादा हैंडलूम की दुकानों व शोरूम है और इन्हीं मार्किटों में हैंडलूम के उत्पाद खरीदने के लिए पानीपत व हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश से काफी संख्या में ग्राहक और हैंडलूम व्यापारी माल खरीदने के लिए आते है।
समाधान नहीं हुआ तो सभी व्यापारी धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे
वहीं मंगलवार को हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान एवं हैंडलूम व्यापारी राकेश चुघ, एसडी कालेज रोड मार्किट प्रधान सुखदेव कालड़ा, सचिव तरूण नागपाल व हैंडलूम व्यापारी किशोर संदुजा, श्याम बरेजा व राजेश अरोडा आदि ने कहा कि करीब 15 दिनों से एसडी कालेज रोड की एंट्री पर ही नाला ओवरफ्लो होकर गंदा पानी भर रहा है, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नही हुआ है। हैंडलूम व्यापारियों ने कहा कि शहर की सफाई के लिए करीब 7.50 करोड़ रूपए हर माह खर्च होते है पर करोडों रूपए रोजाना का राजस्व देने वाली हैंडलूम मार्किटों की एंट्री पर ही भरने वाले पानी का कोई समाधान नहीं किया गया। वहीं हैंडलूम व्यापारियों ने जिला व नगर निगम प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो सभी व्यापारी धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें : कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर किया रोष प्रकट
यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार