(Panipat News) पानीपत। डॉक्टर विजेंद्र सिंह अहलावत के एक बार फिर से बार कॉन्सिल ऑफ पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़ के चेयरमैन बनने की खुशी में आज जिला अदालत पानीपत के वकीलों ने आपस में एक दूसरे को लड्डू खिला कर खुशी मनाई। ये राज्य बार कॉन्सिल दोनों प्रदेशों पंजाब और हरियाणा तथा केंद्र शासित परदेश चंडीगढ़ के लगभग डेढ़ लाख वकीलों की सर्वोच्च वैधानिक संस्था है।
इस से पूर्व बार काउंसिल पंजाब हरियाणा के सभी पच्चीस सदस्यों की एक सभा में राज्य बार के तीसरी बार के मैंबर डॉ. विजेंद्र सिंह अहलावत को चेयरमैन, लुधियाना बार के प्रधान और राज्य बार कॉन्सिल के सदस्य चेतन वर्मा को उप चेयरमैन और अन्य बार कॉन्सिल सदस्य राजपुरा (पटियाला) के करमजीत सिंह चौधरी को मानद सचिव बनाने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पास करके देश के वकीलों की सर्वोच्च वैधानिक संस्था बार कॉन्सिल आफ इंडिया को अनुमोदन के लिए भेजा था। इसका बी सी आई ने अपनी जनरल काउंसिल की सभा में अनुमोदन किया था। चेयरमैन डॉक्टर विजेंद्र सिंह अहलावत का पानीपत से विशेष लगाव है, क्योंकि वो पानीपत जिला बार के सदस्य है और उनके बड़े भाई परीक्षित अहलावत ब भतीजा पारस अहलावत पानीपत में वकील है. उनके छोटे भाई डी एस पी नरेश अहलावत लंबे समय तक पानीपत रहे है