पानीपत ग्रामीण हलके के सभी बूथों पर मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

0
320
Panipat News/Dr. Syama Prasad Mookerjee's sacrifice day celebrated at all the booths of Panipat rural area
Panipat News/Dr. Syama Prasad Mookerjee's sacrifice day celebrated at all the booths of Panipat rural area

आज समाज डिजिटल, Panipat news :


पानीपत। एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास हेतु धारा 370 और 35ए को समाप्त करने की प्रेरणा का बीजारोपण करने वाले, राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद् व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बृहस्पतिवार को पानीपत ग्रामीण हलके के सभी बूथ पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करके मनाया गया। भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण हलके के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो पर पुष्प अर्पित करके याद किया गया।
Panipat News/Dr. Syama Prasad Mookerjee's sacrifice day celebrated at all the booths of Panipat rural area
Panipat News/Dr. Syama Prasad Mookerjee’s sacrifice day celebrated at all the booths of Panipat rural areaPanipat News/Dr. Syama Prasad Mookerjee’s sacrifice day celebrated at all the booths of Panipat rural area

ये रहे मौजूद

वहीं कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा किए गए कार्यो को जन-जन तक पहुंचाया। ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा  के बड़े भाई एवं प्रमुख समाजसेवी हरपाल ढांडा ने वार्ड 13, रिसालू व एल्डिको के बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्प अर्पित किए। जबकि विधायक महीपाल ढांडा की टीम ने संयोजक के रूप में हलके के सभी बूथों पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। ग्रामीण हलके के कार्यकर्मो में मेयर अवनीत कौर, डिप्टी मेयर रविंद्र फुले, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल,संजय त्यागी व अर्जुन शर्मा, पार्षद शिवकुमार शर्मा, अतर सिंह रावल, संजीव दहिया, पवन राणा, मनजीत कौर, पवन गोगलिया, अनिल बजाज व अनिता परुथी, बिटू सरदार, अजमेर मलिक, मुकेश आर्य, रविंद्र प्रधान, डा.राजबीर आर्य, सुरेश गुम्बर, अवतार शास्त्री, धर्मेंद्र, राजपाल हरिनगर, सुरेंद्र जोगी, कपिल राणा, अमित राणा आदि मौजूद रहे।