International Council of Temple Managers : अंतरराष्ट्रीय मन्दिर प्रबंधक परिषद के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ नवीन नैन भालसी
Panipat News/Dr. Naveen Nain Bhalsi becomes Haryana state president of International Temple Management Council
जल्द ही करेंगे प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी घोषित : डॉ नवीन नैन भालसी
Aaj Samaj (आज समाज),International Council of Temple Managers, पानीपत : अंतरराष्ट्रीय मन्दिर प्रबंधक परिषद द्वारा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रबल प्रताप सिंह तोमर सुपुत्र नरेन्द्र सिंह तोमर (कृषि मंत्री, भारत सरकार) व दीप सिहाग सिसाय – जनरल सेक्रेटरी (संगठन) द्वारा नियुक्ति दी गई। इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मन्दिर प्रबंधक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द गोपाल गुप्ता कैबिनेट मिनिस्टर उत्तर प्रदेश सरकार है, इस परिषद का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दू सभ्यता के अनुसार मंदिर प्रबंधक व मंदिरों के सुधारीकरण के साथ-साथ एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साँचा तैयार करना है।
मंदिरों को डिजिटल करने का काम करेंगे
इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के माध्यम से हम हरियाणा के प्रत्येक जिले में सभी मंदिरों में जाकर उनकी समस्याओं व सुधार करने के लिए एक संगठन तैयार करेंगे व समाज में फैली कुरीतियों को भगवान की आस्था के माध्यम से मंदिरों की तरफ प्रेरित करके दूर करने का काम करेंगे। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि मंदिरों व पुजारियों को आज के आधुनिक डिजिटल समय के अनुसार मंदिरों को डिजिटल करने का काम करेंगे।
पुजारियों व मंदिर प्रबंधकों को एकजुट करने का काम करेंगे
इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि हम जल्द ही प्रदेश स्तर की मीटिंग करके पूरे प्रदेश के पुजारियों व मंदिर प्रबंधकों को एकजुट करने का काम करेंगे व मंदिरों के सुधार व सुरक्षा के लिए चिंतन व मनन करने का काम करके सरकार को अवगत कराने का काम भी करेंगे। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि मंदिर हमारे इतिहास की पुरानी धरोहर है उनको संभालना व इतिहास को संभालने के साथ-साथ आधुनिक समय के अनुसार आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।