डॉक्टर इलाज से पहले मरीज़ को मानसिक तौर पर मजबूत बनाते हैं: डॉ मोना           

0
265
Panipat News/Dr. Mona Sharma elected as President of Haryana Branch
Panipat News/Dr. Mona Sharma elected as President of Haryana Branch

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को गोहाना रोड स्थित डेर्मावेव क्लीनिक पर डॉ मोना शर्मा को इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट हरियाणा ब्रांच का प्रेसिडेंट चुने जाने पर बधाई दी। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संगीता अरोरा ने बताया कि कसौली में हुई कॉन्फ़्रेन्स में डॉ मोना शर्मा को हरियाणा ब्रांच का प्रेसिडेंट चुना गया। प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन ने उनके कुशल नेतृत्व में चर्म रोग उपचार की दिशा में नए आयाम स्थापित करने की शुभकामनाओं के साथ समाज हित सर्वोपरि का संदेश दिया। डॉ मोना ने सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर मोहित जग्गा, डॉ मोना शर्मा, रश्मि अखोरी, संगीता अरोरा उपस्थित रहे।