(Panipat News) पानीपत। गीता इंस्टीच्यूट ऑफ लॉ में एस.पी. बंसल गैस्ट लैक्चरर सीरीज के तहत सैंटर फॉर कॉर्पोरेट अफेयर्स व टैक्सेशन द्वारा इकॉनमी और बजट 2025 विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें ए. एम.एफ. आई. रजिस्टर्ड डिस्ट्रीब्यूटर डॉ. मोहित जग्गा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन सहायक प्रोफैसर व एडमिन हैड निखिल शाह की देखरेख में किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. जे. आर. शर्मा व प्राचार्य डॉ. सुभाष कुमार द्वारा मुख्य वक्ता डॉ. मोहित जग्गा का गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया।

मुख्य वक्ता डॉ. मोहित जग्गा ने अपने व्याख्यान में भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश की अर्थव्यवस्था तीव्र गति से प्रगति कर रही है और जल्द ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बजट 2025 की महत्वपूर्ण विशेषताओं को सरल शब्दों में बताया कि इस बार का बजट उपभोक्ता केंद्रित है और आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इंस्टीच्यूट के चेयरमैन निशांत बंसल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान में इस प्रकार की विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने और उन्हें समकालीन आर्थिक परिवर्तनों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

कॉलेज का उद्देश्य छात्रों को न केवल कानूनी शिक्षा में श्रेष्ठ बनाना है बल्कि उन्हें व्यापक आर्थिक दृष्टिकोण से भी सशक्त बनाना है। इस व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को अर्थव्यवस्था और बजट के विभिन्न पहलुओं की गहरी समझ प्राप्त हुई, जिससे वे अपने करियर में लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर लॉ के प्राचार्य डॉ. सुभाष कुमार, निदेशक डॉ. जे. आर. शर्मा, हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. संदीप सैनी, डॉ. आयना आदि मौजूद रहे।

Rewari News : निपुण हरियाणा मिशन की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर की गई चर्चा