पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में गरिमा को न केवल विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने अपितु संपूर्ण भारत में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी ने विद्यालय की होनहार छात्रा गरिमा सरदाना को तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया और कहा कि हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि यदि विद्यालय की इस होनहार छात्रा ने अपने अथक परिश्रम और गुरुओं के कुशल मार्गदर्शन से इस लक्ष्य को प्राप्त किया है।
एक उन्नत राष्ट्र का निर्माण परिश्रमी स्वावलंबी पीढ़ी द्वारा ही किया जाता है
यदि प्रत्येक विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम को साध्य बनाकर निरंतर क्रियाशील रहेंगे तभी वह अपने जीवन में मुश्किल से मुश्किल परीक्षा को बहुत ही सरलता व सहजता से उत्तीर्ण कर लेंगे। एक उन्नत राष्ट्र का निर्माण परिश्रमी स्वावलंबी पीढ़ी द्वारा ही किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, विद्यालय भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय की होनहार छात्रा को बधाई दी व उत्साहवर्धन किया और दसवीं के सभी विद्यार्थियों के सफल व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।