डॉ एम केके स्कूल की गरिमा दसवीं में पूरे देश में रही तृतीय

0
349
Panipat News/Dr. MKK School's Student Garima was third in the whole country in the tenth class
Panipat News/Dr. MKK School's Student Garima was third in the whole country in the tenth class
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में गरिमा को न केवल विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने अपितु संपूर्ण भारत में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी ने विद्यालय की होनहार छात्रा गरिमा सरदाना को तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया और कहा कि हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि यदि विद्यालय की इस होनहार छात्रा ने अपने अथक परिश्रम और गुरुओं के कुशल मार्गदर्शन से इस लक्ष्य को प्राप्त किया है।

 

 

Panipat News/Dr. MKK School's Student Garima was third in the whole country in the tenth class
Panipat News/Dr. MKK School’s Student Garima was third in the whole country in the tenth class

एक उन्नत राष्ट्र का निर्माण परिश्रमी स्वावलंबी पीढ़ी द्वारा ही किया जाता है

यदि प्रत्येक विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम को साध्य बनाकर निरंतर क्रियाशील रहेंगे तभी वह अपने जीवन में मुश्किल से मुश्किल परीक्षा को बहुत ही सरलता व सहजता से उत्तीर्ण कर लेंगे। एक उन्नत राष्ट्र का निर्माण परिश्रमी स्वावलंबी पीढ़ी द्वारा ही किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर,  शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, विद्यालय भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय की होनहार छात्रा को बधाई दी व उत्साहवर्धन किया और दसवीं के सभी विद्यार्थियों के सफल व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels

Also Read:  यहां स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग, खाली नहीं जाती मुराद 550 Years Old Lord Shiva Temple

Read Also :  गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब: यहां स्नान मात्र से दूर होते हैं सभी कष्ट Gurdwara Panjokhara Sahib 

Also Read: जानिए शुक्रवार व्रत की महिमा, माता वैभव लक्ष्मी व संतोषी माता के व्रत करने से होगी हर मनोकामना पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook