Panipat News/Dr. MKK Arya Model School Session 2021-22 Class XII Result
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल सत्र 2021-22 कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर विद्यालय में उत्साह का वातावरण उत्पन्न कर दिया। 22 जुलाई 2022 को केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी सम्मानजनक अंको से उत्तीर्ण हुए। 12वीं कक्षा के 220 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा के अनुसार परिश्रम किया और अच्छे परिणाम प्राप्त किए। विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी, विद्यालय की मधुप पराशर और एकेडमिक एडवाइजर मंजू सेतिया ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी।
Harshit Madan
विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा
प्रथम हर्षित मदान 97.4% विज्ञान संकाय
द्वितीय आर्ची जैन 97.0% वाणिज्य संकाय
तृतीय प्रांजल 96.6% वाणिज्य संकाय
Archi Jain
Pranjal
विज्ञान संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहने वाले विद्यार्थियों के नाम
प्रथम: हर्षित मदान 97.4%
द्वितीय: ध्रुव डावर 93.6%
द्वितीय: सुमित 93.6%
तृतीय: प्रभनीत कौर 93.4%
वाणिज्य संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहने वाले विद्यार्थियों के नाम
प्रथम: आर्ची जैन 97.0%
द्वितीय: प्रांजल 96.6%
तृतीय: सिद्धार्थ बालियान 96%
कला संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहने वाले विद्यार्थियों के नाम
प्रथम: आरज़ू मान 95.8%
द्वितीय: पूर्वी सैनी 94.6%
तृतीय: हर्षिका 92.6%
विभिन्न विषयों में 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं के नाम