डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल ने किया विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन 

0
383
Panipat News/Dr.MKK Arya Model School performed brilliantly in Science Quiz Competition
Panipat News/Dr.MKK Arya Model School performed brilliantly in Science Quiz Competition
आज समाज डिजिटल,  पानीपत:
पानीपत। एसडीवीएम स्कूल हुड्डा में विज्ञान प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें पानीपत के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी-अपनी अद्भुत व अद्वितीय बौद्धिक क्षमता का  प्रदर्शन किया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल की गरिमा, माधव, रिद्धिम ने भाग लिया और द्वितीय स्थान प्राप्त कर   विज्ञान के गहन अध्ययन, तार्किकता व सृजनात्मक विचार शक्ति का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विज्ञान विभागके अध्यक्ष प्रभजोत ने किया  विजयी विद्यार्थियो ने निरंतर अभ्यास से इस प्रतियोगिता में उच्च कोटि का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में अगले चरण के लिए चयन पत्र दिया गया।

विज्ञान ने हमारा समूचा जीवन बदल दिया

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक आर एल सैनी, प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग को विज्ञान का युग कहा जाता है। विज्ञान ने हमारा समूचा जीवन बदल दिया है। प्राचीन काल में जिन बातों  की कल्पना तक नहीं की जा सकती थी, विज्ञान ने आज उन्हें सभव करके हम सबको चकित कर दिया है। ऐसे में इस प्रकार के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने से विद्यार्थियो में विज्ञान के गहन अध्ययन, जिज्ञासु प्रवृत्ति और तार्किक वैचारिक शक्ति का विकास होता है। सभी ने विद्यार्थियो की सराहना की और अगले चरण के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

ये भी पढ़ें : सरकार ने नहीं मानी मांग तो कल से OPD पूर्ण रूप से कर देगें बंद

ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण

Connect With Us: Twitter Facebook