Dr. MKK Arya Model School News : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित

0
141
Panipat News/Dr. MKK Arya Model School News
Panipat News/Dr. MKK Arya Model School News
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School News, पानीपत : सोमवार को डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में 10वीं व 12वीं कक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को विद्यालय प्रशासन और प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्री मधुप परासर ने बताया कि उर्वी मक्कर ने 99.2 प्रतिशत अंक लेकर पूरे जिले में जीत का परचम लहराया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि 12वीं के रमन ने 98.2, सिद्धि गोयल ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 10वीं की यंशिका ने 97.4, कनिका ने 96.4 और कार्तिक गर्ग ने 96 अंक प्राप्त किए हैं।

अच्छा छात्र अपनी निश्चित दिनचर्या बनाता है

इस अवसर पर सभी मेधावी छात्रों ने अपनी खुशी और अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उन्हें विद्यालय प्रशासन, प्रधानाचार्य, अध्यापकों व उनके माता-पिता के मार्गदर्शन से ही प्राप्त हुई है। इस सफलता को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अपने पाठ्यक्रम को गंभीरता से नहीं बल्कि निष्ठावान बनकर ग्रहण किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि अच्छा छात्र अपनी निश्चित दिनचर्या बनाता है और उसका कठोरता से पालन करता है। वह अपनी पढ़ाई, खेल-कूद, व्यायाम, मनोरंजन तथा अन्य गतिविधियों में तालमेल बैठाता है। अच्छा छात्र विसंगतियों से दूर रहता है। वह सादा जीवन जीता है और उच्च विचार मन में धारण करता है।

सभी विद्यार्थियों के सफल व उज्ज्वल भविष्य की कामना की

विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने कहा कि हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि यदि विद्यालय के इन होनहार छात्रों ने अपने अथक परिश्रम और गुरुओं के कुशल मार्गदर्शन से इस लक्ष्य को प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतियाविद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह तथा अन्य अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के होनहार छात्रों को बधाई दी व उत्साहवर्धन किया और दसवीं व बारहवीं के सभी विद्यार्थियों के सफल व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।