आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधुप परासर, विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया , विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर तथा विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने ध्वजारोहण किया। सभी ने मिलकर झंडे को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय के स्काउट और गाइड द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
स्वतंत्रता सेनानियों के कठोर संघर्षों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए
इस दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था, इसलिए इस दिनांक को ही गणतंत्र दिवस कहा गया। सन 1946 से संविधान बनाना शुरू हो गया था और दिसंबर सन 1949 में बनकर तैयार हो गया था। इस संविधान को 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था। तभी से हर साल 26 जनवरी, हमारे देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग, उनके कठोर संघर्षों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अंत में विद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी आज से
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल
ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन
Connect With Us: Twitter Facebook