Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School,पानीपत : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में चल रहे समर कैम्प का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस शिविर के समापन पर शिविर के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सीखे गए कार्यों और गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर सभी का अभिवादन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संबोधन वाचन द्वारा सभी को इस शिविर की महत्ता बताई।
अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया
नन्हे-मुन्नों के द्वारा अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया गया। संगीतमय धुनों पर योगाभ्यास का कार्यक्रम करवाया गया। बच्चों द्वारा सामूहिक गीत और सामूहिक नृत्य से सभी का मन मोह लिया गया। कराटे द्वारा आत्मरक्षा व नागरिक सुरक्षा के कुशल प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया। समर कैंप का मुख्य उदेश्य बच्चों की आंतरिक प्रतिभा को निखारने का मौका देना है। जहां एक तरफ कैंप में बच्चों ने बास्केट बॉल, फुटबॉल, स्केटिंग, क्रिकेट, कराटे आदि खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तो वहीं कुछ बच्चों ने मिट्टी की कलाकृतियाँ, कलात्मक चित्र, सुलेख, संगीत, नृत्य, योगा आदि सीखे।
बच्चों ने सीखी अलग अलग गतिविधियां
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना है। पिछले नौ दिनों में बच्चों को अलग-अलग गतिविधियों जैसे रद्दी से या अनुपयोगी चीजों से वस्तुएं तैयार करना, ड्राइंग और पेंटिग, मिट्टी से सजावट में घरेलू उपयोगी वस्तुएँ तैयार करना, योग व नैतिक शिक्षा, नृत्य और संगीत इत्यादि करवाई गई। इसमें बच्चों ने अपनी कला बिखेरी। अंतिम दिन बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रतिभागी सम्मान पत्र दिए गए। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और भाषा में गतिविधि प्रभारी मीरा मरवाह ने बच्चों की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।