Dr. MKK Arya Model School में कठोर परिश्रम विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

0
257
Panipat News/Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School, पानीपत: डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में दिनांक 19- 05- 23 को कक्षा तीसरी ए के विद्यार्थियों ने ‘कठोर परिश्रम’ विषय पर विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा अपनी -अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रिया ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना की मधुर गूंज से किया गया। जिसने वातावरण को पवित्र बना दिया। मंच संचालन माधव और प्रभसीरत द्वारा किया गया।

बिना परिश्रम व्यक्ति का जीवन व्यर्थ

इसके उपरांत प्रभसीरत, केशव, सक्षम, दक्षिता, समृद्धि, कुश और दक्षिता ने भाषणों में बताया कि कठोर परिश्रम जीवन में सफलता के लिए बहुत जरूरी है। परिश्रम का मनुष्य के लिए वही महत्व है जो उसके लिए खाने और सोने का है। बिना परिश्रम व्यक्ति का जीवन व्यर्थ होता है क्योंकि प्रकृति द्वारा दिए गए संसाधनों का उपयोग वही कर सकता है जो परिश्रम पर विश्वास करता है।

परिश्रम से ही होती है लक्ष्य की प्राप्ति

तत्पश्चात रमन, माधव, कुश और अनंत ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया कि कठोर परिश्रम से व्यक्ति जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। कठोर परिश्रम से जीवन बदल जाता है। परिश्रम के माध्यम से ही कोई भी व्यक्ति भीड़ से उठकर एक महान कलाकार, इंजीनियर, डॉक्टर अथवा एक महान वैज्ञानिक बनता है। परिश्रम पर पूर्ण आस्था रखने वाले व्यक्ति ही विजय प्राप्त करते हैं।

सामूहिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति 

कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित सामूहिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जो सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली थी। अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।