राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य में डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने जमाया अपना वर्चस्व

0
354
Panipat News/Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Dr. MKK Arya Model School
आज समाज डिजिटल, Panipat News : 
पानीपत। बाल भवन में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता तीन स्तर पर आरंभ की गई थी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों ने मंडल स्तर  में प्रवेश किया। मंडल स्तर को सफलतापूर्वक पार करने वाले विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया। विद्यार्थियों को राज्य स्तर तक पहुँचाने में कुशल नृत्य अध्यापिका मेघा दीक्षित वालिया ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यार्थियों की मेहनत एवं नृत्य अध्यापिका के अथक परिश्रम ने विद्यार्थियों को सफलता की सीढ़ी पर पहुंचाया।

विजेता बच्चों को राज्यपाल ने अपने कर कमलों से सम्मानित किया

इस सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में अक्षिता, शिवानी, मुस्कान, आदित्य मिश्रा, दिव्या बिश्नोई, भूमि शर्मा, राधिका शर्मा एवं पिया ने भाग लिया एवं इन छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रतिभा से सभी को विस्मित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12 जून 2022 को रंजीता मेहता मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के कुशल नेतृत्व में इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2021 के विजेता बच्चों को महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने कर कमलों से सम्मानित किया।

 

Panipat News/Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Dr. MKK Arya Model School

राज्यपाल ने बच्चों के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया

इस मौके पर राज्यपाल ने बच्चों के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया। इस अनूठी उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि उनके हाथों में ट्रॉफी सभी को उत्साहित कर रही है। उन्होंने अध्यापिका मेघा दीक्षित वालिया और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया एवं मीरा मारवाह ने विद्यार्थियों की भरपूर प्रशंसा की और पूरी टीम की सराहना की।