• आइबी कॉलेज से रिटायर हुईं डॉ.मधु शर्मा, चार वर्ष कार्यवाहक प्रिंसिपल रहीं
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि उन्‍होंने जीवन में जो भी कामयाबी हासिल की, उसके पीछे उनकी गुरु डॉ.मधु शर्मा का भी सहयोग रहा है। आइबी कॉलेज में डॉ.मधु शर्मा उनकी टीचर थीं। उन्‍होंने ही सिखाया कि कैसे समस्‍याओं का समाधान होता है। किस तरह आगे बढ़ना है। कभी धीरज नहीं खोना है। सांसद भाटिया यहां जीटी रोड पर स्थित सिंग एंड स्‍वींग होटल में डॉ.मधु शर्मा की रिटायरमेंट पार्टी में अपनी बात रख रहे थे। पार्टी के दौरान सांसद भी सभी के साथ आनंद में झूम उठे। मंच का संचालन डॉ.मधु शर्मा के पति डॉ.बीबी शर्मा ने किया। डॉ.मधु शर्मा ने 40 वर्ष तक कॉलेज में इंग्लिश पढ़ाई। चार वर्ष तक कार्यवाहक प्रिंसिपल रहीं। इससे पहले दिन में ही आइबी कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित कर डॉ.मधु शर्मा का सम्‍मान किया गया।

डॉ.मधु शर्मा सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाती थीं

संजय भाटिया ने कहा कि शिक्षक ही बच्‍चों की प्रतिभा को पहचान सकती हैं। उनका मार्गदर्शन कर सकती हैं। बिना शिक्षक के कोई भी सफलता हासिल नहीं की जा सकती। डॉ.मधु शर्मा अपनी क्‍लास के सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाती थीं। उनसे निजी तौर पर जुड़ जाती थीं। यही वजह थी कि तब छात्र किसी समस्‍या पर प्रिंसिपल से मिलने की जगह, डॉ.मधु शर्मा के सामने अपनी बात रखते थे। यहां तक की लड़कियों के माता-पिता उनसे सलाह लेने आते थे। डॉ.मधु शर्मा के बेटे युवराज व बेटी साक्षी भी माता-पिता के साथ नाचे। इस अवसर पर निर्यातक अविनाश पालीवाल, पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, आइबी एजुकेशन सोसाइटी से परमवीर ढींगड़ा, रवि गोसाईं, आइबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अजय गर्ग, पंजाब यूनिवर्सिटी से डॉ.संतोष शर्मा मौजूद रहीं।

सुपर मॉम ख्‍याति गुप्‍ता का मनमोहक नृत्‍य

डीआइडी सुपर मॉम फेम ख्‍याति गुप्‍ता भी रिटायरमेंट पार्टी में पहुंचीं। दरअसल, डॉ.मधु शर्मा, ख्‍याति गुप्‍ता की मौसी हैं। पार्टी में ख्‍याति गुप्‍ता ने मंच पर नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। सभी मेहमानों के साथ सेल्‍फी ली। लूप लपेटा फेम गायक राघव कौशिक ने भी गीत सुनाए।

ये भी पढ़ें : नशे से होता है मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब :चंद्र शेखर

Connect With Us: Twitter Facebook