Panipat News : डॉ. एम. के. के. आर्य मॉडल स्कूल में वीर बाल दिवस पर क्रियाकलाप का आयोजन

0
143
Dr. M.K. Of. Activities organized on Veer Bal Diwas in Arya Model School

(Panipat News) पानीपत। डॉ.एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर अंग्रेजी और हिंदी विभाग द्वारा एक गौरवपूर्ण प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया। हमारे प्रधानमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह के युवा साहिबजादों, ज़ोरावर सिंह और फ़तेह सिंह की बहादुरी और बलिदान को सम्मान देने के लिए वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गीतों,भाषणों और कविताओं के माध्यम से उनके असाधारण साहस को याद किया।

सभा की शुरुआत हमारे प्राचार्य श्री मधुप परासर के अभिवादन से हुई, जिन्होंने हमें वीर बालकों के इतिहास और बलिदान के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस का महत्व वीर शहीदों को याद रखने और उनकी साहसी गाथाओं से प्रेरित होने के लिए है। सभी ने उनके अद्वितीय योगदान को समझा और जाना। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मधुप परासर, शैक्षणिक सलाहकार श्रीमती मंजू सेतिया,भाषा व गतिविधि प्रभारी सुश्री मीरा मारवाह, तथा डॉक्टर अंजलि दीवान ने बताया कि वीर बालकों ने न सिर्फ अपने जीवन को देश के लिए अर्पित किया बल्कि उन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान की भी परवाह किए बिना शहादत दी। हमें उनके बलिदान को समझकर और उनकी शहादत को सम्मान देना चाहिए। हम वीर बालकों के बलिदान और साहस को शत-शत नमन करते हैं।

Panipat News : 31 दिसंबर तक जीएसटी की वार्षिक रिटर्न भेजना अनिवार्य