Panipat News डॉ. एम.के.के. स्कूल में वसुधैव कुटुंबकम विषय पर कार्यक्रम आयोजित

0
156
Panipat News Adarsh ​​Ek Vishwas Society organizes medical camp for Bhole Baba devotees
पानीपत। डॉ. एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में वसुधैव कुटुंबकम: एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य विषय पर कक्षा नौवीं-ए के विद्यार्थियों द्वारा एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कक्षा अध्यापक वरुण वर्मा ने किया। इसके पश्चात कक्षा के छात्र तनिष्क कठपाल ने ताजा घटनाओं व गतिविधियों का ज्ञान समाचार वाचन द्वारा करवाया। मंच का संचालन यशवर्धन चौहान एवं व रिद्धि शर्मा ने किया। कक्षा के विद्यार्थी दिव्या, नैंसी, सिया, तंजिल, अनंता एवं आयुष अग्रवाल ने अंग्रेजी व हिंदी भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। वहीं विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य, सामूहिक गायन एवं लघु नाटिका की भी मनोहारी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह,शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का सही अर्थ सार्वभौमिक भाईचारे और सभी प्राणियों के परस्पर जुड़े के सार को समाहित करता है। डॉक्टर अंजलि दीवान ने बच्चों के विचारों और कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l