Panipat News डॉ. एम.के.के. स्कूल में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

0
226
Dr. M.K.K. Poster making competition in school
पानीपत। डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में  अंतर सदनीय पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता विद्यालय के कला विभाग द्वारा आयोजित की गई। जिसमें कनिष्ठ एवं वरिष्ठ कक्षा वर्ग के छात्रों ने अपने सृजनात्मक कौशल, रचनात्मक प्रतिभा एवं कल्पना शक्ति का शानदार प्रदर्शन करते हुए जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित, पेड़ बचाओं जीवन बचाओं, महिला सशक्तिकरण, मानव जीवन पर सोशल मीडिया का प्रभाव जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर अपनी चित्रकारी- निर्माण क्षमता का कुशल परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने कहा कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक हित के मुद्दों पर जागरूकता लाने के लिए किया जाता है। रचनात्मकता की मदद से विद्यार्थियों को पर्यावरण, जलवायु, वन इत्यादि महत्त्वपूर्ण मुद्दों के प्रति सजग कर एक जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना है।