panipat news: डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
211
Dr. M.K.K. Mathematics quiz competition organized in Arya Model School

पानीपत। डॉ. एम. के. के. आर्य मॉडल स्कूल में गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने एक -एक टीम के रूप में भाग लिया। टीम में कक्षा छठी से आठवीं से चयनित विद्यार्थी लिए गए थे। गणित पर आधारित प्रश्नोत्तरी में रैखिक समीकरण, लापता अंक, घड़ी और समय, अंक पद्धति, वर्गमूल और घनमूल, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समापवर्तक, दिशा व सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित प्रश्न थे।

इस प्रतियोगिता में आठ दौर थे, दौर -1 रैखिक समीकरण, दौर -2 लापता अंक, दौर -3 घड़ी और समय, दौर -4 अंक पद्धति, दौर -5 वर्गमूल और घनमूल, दौर -6 लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समापवर्तक
दौर -7 दिशा,दौर -8 तीव्रगामी। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए एक टीम को 30 सेकंड का समय दिया गया। कुल 100 अंको की इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़ी तीव्रता और कुशलता से अपने बौद्धिक कौशल का परिचय दिया। पहले और दूसरे दौर में प्रत्येक प्रश्न के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – शक्ति सदन 90/120, द्वितीय स्थान – आस्था सदन और अहिंसा सदन 65/120 और तृतीय स्थान- निष्ठा सदन 45/120 ने प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मरवाह व डॉ. अंजलि दीवान ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की