Panipat News : विभिन्न खेलों में डॉ. एम. के .के. स्कूल के खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन

0
200
Dr. M.K.K. in various sports. Best performance of school players

(Panipat News) पानीपत। डॉ. एम.के. के आर्य मॉडल स्कूल के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा के बल पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत हासिल की। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय की (आठवीं सी) खुशबू ने अंतरविद्यालयी स्केटिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक तथा हरियाणा रोलर चैंपियनशिप में ग्यारहवीं के पुनीत ने भी स्वर्ण पदक, वाडो नेशनल कराटे डू चैंपियनशिप में कार्तिक कपूर ने स्वर्ण पदक और यौगित ने कांस्य पदकप्राप्त किया इसके अतिरिक्त भारतीय एथलेटिक्स संगठन द्वारा पहली हरियाणा राज्य किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कक्षा छठी की मन्नत में स्वर्ण पदक जीता।

इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया भाषा का गतिविधि प्रभारी सुश्रीमीरा मारवाह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि आज, खेल छात्रों के समग्र विकास और विकास के लिए आवश्यक हैं। विभिन्न खेल खेलने से उन्हें टीमवर्क, नेतृत्व, जवाबदेही, धैर्य और आत्मविश्वास जैसे जीवन कौशल सीखने में मदद मिलती है और उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Panipat News : हिन्दी की गूँज” पत्रिका और नारी कल्याण समिति द्वारा 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा मिलन समारोह