पानीपत। एम.ए.एस.डी स्कूल में कराटे, डी.पी.एस सिटी स्केटिंग, शिवाजी स्टेडियम में जैवलिन थ्रो का आयोजन किया गया।  डॉ एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल के 17 से 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। यह उपलब्धि विद्यार्थियों के निरंतर अभ्यास का परिणाम है। सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर हमारे स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।

इनके नाम इस प्रकार हैं (कराटे)

– चेतन अनेजा (बारहवीं ए) – स्वर्ण पदक
– लक्ष्य सरोहा (IX ए2) – स्वर्ण पदक
– मन्नत (XI बी) – स्वर्ण पदक
– कार्तिक कपूर (VIII बी) – रजत पदक
– जैवलिन थ्रो में शुभम जगलान (XII B3) ने भी भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता

जिला स्तरीय स्केटिंग टूर्नामेंट प्रतियोगिता में

– पुनीत-XI B3 स्केटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया
– ओजस्वी-IX A3 स्केटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया
– खुशबू VlllC स्केटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया
– अरमान VI-C स्केटिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया
– सक्षम IX A1 स्केटिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया तथा भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने प्रशंसनीय उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी और उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि यह उपलब्धि डॉ.एमकेके स्कूल के लिए गर्व की बात है। वे सभी , राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।