(Panipat News) पानीपत। डॉक्टर एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में ‘क्रिसमस शिल्पकला’ क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। इस क्रियाकलाप में कक्षा तीसरी से पांँचवी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह क्रियाकलाप कक्षा-कक्ष मे करवाया गया। क्रिसमस के अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के क्राफ्टिंग आइटम्स बनाए जैसे कागज़ी क्रिसमस ट्री, श्रृंगारिक और विभिन्न प्रकार के गहने, बेल्स के ब्रेसलेट और रंगीन तारे, इनमें रंगीन पेपर, ग्लिटर, और फूलदार सामान इस्तेमाल करके इसे और भी आकर्षक बनाया।
यह प्रतियोगिता छात्रों को सृजनात्मकता और कलात्मकता के विकास हेतु मंच प्रदान करने का एक शानदार अवसर था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह तथा डॉक्टर अंजलि दीवान ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल क्रिसमस के उत्सव को सजाने में मदद करती है, बल्कि उनकी कलात्मक सोच को भी विकसित करती है और उन्हें आगामी क्रियात्मक उत्सवों के लिए प्रेरित करती है।