Panipat News : डॉक्टर एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में बाल अधिकार व संरक्षण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

0
100
Dr. M.K.K. Child rights and protection awareness campaign program organized in Arya Model School

(Panipat News) पानीपत। डॉ. एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल बाल अधिकार व संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसके मुख्य अतिथि हरियाणाराज्य बाल अधिकार व संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल लाठर, श्याम शुक्ला इसके अतिरिक्त राकेश भूरा, जेजेबी के सदस्य हरिदास शास्त्री एवं सीडब्लूसी के सदस्य अशोक थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को बाल अधिकार व संरक्षण के बारे में जानकारी देना और यह समझाना था कि पोक्सो एक्ट बच्चों के यौन उत्पीड़न, शोषण, और दुर्व्यवहार से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। कार्यक्रम में एच .सी.पी.सीआर के अध्यक्ष राकेश भूरा ने पोक्सो एक्ट की विशेषताओं और प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम कैसे बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का प्रयास करता है।

शोषण या उत्पीड़न की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया दें, यह समझाया गया।बच्चों और अभिभावकों को हेल्पलाइन नंबर और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम बच्चों को उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों के बारे में शिक्षित करें।

Panipat News : लायंस क्लब ने चेतना स्कूल के 70 बच्चों को बांटे टिफिन, कॉपी व स्लेट