Panipat News डॉ. एम.के.के. स्कूल में ‘खेलों का चरित्र निर्माण में योगदान’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित 

0
176
पानीपत। डॉ. एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘खेलों का चरित्र निर्माण में योगदान’ विषय पर कक्षा 10वीं ए 2 के विद्यार्थियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कक्षा अध्यापिका हेमा रावल ने किया। मंच का संचालन चित्राक्षी और एंजल ने किया। कक्षा के छात्रों शुभम, एंजल, जागृति और चित्राक्षी, गौरव, यजत और रिशु ने अंग्रेजी व हिंदी भाषणों द्वारा अपने – अपने विचारों की अभिव्यक्ति की l तत्पश्चात कार्यक्रम में रिशु , ग्रेसी और हार्दिक ने अपनी-अपनी कविताओं का वाचन किया। अमाम, निशांत द्वारा महत्वपूर्ण तत्वों से परिपूर्ण चलचित्र दिखाया गया। इसके साथ ही कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा इस विषय पर लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके उपरांत लक्ष्य और गौरव ने विषय से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी प्रस्तुत की । जिसमें  उत्तर देने  के लिए सभी वर्गों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l  विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह तथा अंजलि दिवान ने विद्यार्थियों के विचारों की प्रशंसा की।