इसराना साहिब गुरद्वारे में डॉ जयश्री क्लासिकल होम्योपैथिक क्लिनिक द्वारा एक फ्री होम्योपैथिक मेडिकल कैम्प का आयोजन

0
336
Panipat News/Dr Jayshree Classical Homeopathic Clinic Panipat
Panipat News/Dr Jayshree Classical Homeopathic Clinic Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के इसराना साहिब गुरद्वारे में डॉ जयश्री क्लासिकल होम्योपैथिक क्लिनिक पानीपत द्वारा एक फ्री होम्योपैथिक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यतः शुगर, ब्लडप्रेशर, थायराइड, स्त्री रोग, चर्म रोग, एलर्जी, कैंसर, पेट के रोग, जोड़ों व घुटनों के रोग, मूत्र रोग, सांस की बीमारियों, मानसिक रोग व बच्चों के रोगों के रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया व सभी रोगियों को फ्री में दवाइयां दी गई।

सैंकड़ों मरीजों का फ्री इलाज करके मानवता की सच्ची सेवा की मिसाल दी

कैम्प की शुरुआत बाबा राजिंन्द्र सिंह व बाबा दलविंद्र सिंह द्वारा अपने हाथ से मरीज को दवाई देकर की गई। बाबा राजिंदर सिंह जी ने बताया कि डॉक्टर जयश्री मलिक ने गुरुद्वारा इसराना साहिब में फ्री कैम्प लगाकर सैंकड़ों मरीजों का फ्री इलाज करके मानवता की सच्ची सेवा की मिसाल दी है। डॉक्टर जयश्री मलिक ने बताया कि क्लासिकल होम्योपैथिक पद्द्ति द्वारा कम दवाई देकर मरीज को शीघ्र  स्वस्थ किया जाता है। होम्योपैथिक दवाईयों द्वारा हर बीमारियों का इलाज सम्भव है और  इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता और बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है। इसलिए हरतरह की बीमारी में होम्योपैथिक दवाई ही लें।