आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत : डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में मांडी के डॉ बीआर अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्यतिथि पहुंचे ग्रीन मैन एंव देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज पानीपत के प्रो. दलजीत कुमार ने कहा कि युवाओं को बाबा साहब के जीवन और संघर्ष से प्रेरणा लेना का आह्वान किया। ग्रीन मैन प्रो. दलजीत कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित, संगठित व भयमुक्त समाज की कामना की थी। उन्होंने समाता पर आधारित समाज का सपना देखा था। बाबा साहब का सपना तभी साकार होगा ज़ब अभिभावकों अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे। युवा वर्ग नशे व दूसरी सामाजिक बुराइयों से दूर रहेंगे।
परिस्थिति में संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए
नशा समाज में कोढ़ के बराबर है जो धीरे-धीरे समाज को गर्त मे लें जा रहा है। ज़ब युवा वर्ग सामाजिक बुराइयों व नशे से दूर रहेगा और शिक्षित बनेगा तभी बाबा साहब का सपना साकार होगा। यदि आप मन से स्वतंत्र हैं तभी आप वास्तव में स्वतंत्र है। आज की युवा पीढ़ी को डॉ भीम राव अम्बेडकर से प्रेरणा लेनी चाहिए और किसी भी परिस्थिति में संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे पंचायत समिति चेयरमेन हरपाल मलिक, वाइस चेयरमेन राजबीर कलसन, प्रधान जयकुवार कलसन, राजीव ग्रोवर, एडवोकेट सुरेंद्र, प्रो प्रवीण, रामकुमार, बंसीलाल, सुखबीर सिंह, रणवीर, राकेश, रामनिवास, विनोद कुमार व पवन भी उपस्थित रहे।