दिल्ली एम्स के न्यूरोसर्जन डॉ अश्विनी कुमार द्वारा चौधरी हॉस्पिटल में फ्री न्यूरो कैंप लगाया गया
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आशा मल्टीकेयर की तरफ़ से जाटल रोड स्थित चौधरी हॉस्पिटल में दिल्ली एम्स के न्यूरोसर्जन डॉ अश्विनी कुमार द्वारा फ्री न्यूरो कैंप लगाया गया। पानीपत जिला प्रधान सुलतान सिंह देशवाल ने रिबन काट कर कैंप का शुभारंभ किया और बताया कि दिल्ली एम्स के न्यूरोसर्जन अपनी सेवाए यहां देंगे। यह हम सब के लिए गर्व की बात है। डॉ अश्विनी कुमार ने बताया कि लोग आजकल ज्यादा स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहे है, जो न्यूरो कि बीमारियों को बढ़ावा देता है।
डॉ अश्विनी कुमार के द्वारा हर महीने कैंप का आयोजन होता रहेगा
कैंप संचालक ओमवीर मोर ने बताया कि डॉ अश्विनी कुमार के द्वारा हर महीने इसका आयोजन होता रहेगा। सफीदों, इसराना, समालखा, शामली, कैराना काफी दूर दराज के मरीजो ने अपनी जांच करवाई। डॉ विकास कौशिक के द्वारा फिजियोथेरेपी की मुफ्त सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस कैंप में अजय, करण सिंह, नरेश शर्मा, गौतम शर्मा और सुरेंद्र सिंह का भी विशेष योगदान रहा है।इसमें 150 के करीब मरीजों की जांच की गई।