कुरुक्षेत्र से पानीपत साईकिल चलाकर पहुंचे डॉ. अशोक कुमार वर्मा

0
233
Panipat News/Dr. Ashok Kumar Verma reached Panipat cycling from Kurukshetra
Panipat News/Dr. Ashok Kumar Verma reached Panipat cycling from Kurukshetra
  •  एडीजीपी श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाउन पानीपत में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा साईकिल चलाकर कुरुक्षेत्र से पानीपत नशे के विरुद्ध जागरूकता संदेश लेकर पहुंचे। सड़क पर चलते हुए वे आने जाने वाले लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहे थे।

आओ छोटे छोटे कार्य साइकिल से करें और सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करें

तत्पश्चात वे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन पहुंचे और प्राचार्या कुसुम बंसल की अध्यक्षता में छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि नशा न केवल पुरुष करते हैं अपितु महिलाएं भी पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का नशा मुक्त समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने सड़कों पर बढ़ रही गाड़ियों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आओ छोटे छोटे कार्य साइकिल से करें और सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करें। बता दें कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक हैं और कुरुक्षेत्र से साइकिल पर सवार होकर पानीपत पहुंचे। आगे वे सोनीपत जा रहे हैं। इसके पश्चात भी सड़क पर उद्योगों के कर्मियों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।