Panipat News गणित क्षमता निर्माण कार्यक्रम में डॉक्टर अजीत भारद्वाज और डॉ रूबीना नाज ने सिखाए ज्वायफुल मैथमेटिक्स के गुर 

0
77
Panipat News Dr. Ajit Bhardwaj and Dr. Rubina Naz taught the tricks of joyful mathematics in the mathematics capacity building program
पानीपत। आज की शिक्षा चुनौतियों से भरी हुई है और अध्यापक के लिए दिन प्रतिदिन कक्षा शिक्षण का कार्य नई चुनौतियों से भरा हुआ है। इसलिए सीबीएसई के द्वारा समय-समय पर हर विषय पर क्षमता निर्माण हेतु कार्यशालाएं आयोजित की जाती है। इसी श्रृंखला में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल पानीपत में 9 एवं 10 अगस्त को ज्वायफुल मैथमेटिक्स इस विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई से रिसोर्स पर्सन डॉक्टर अजीत भारद्वाज (उज्जवल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनीपत) एवं डॉ रूबीना नाज (स्प्रिंगडले पब्लिक स्कूल जगाधरी) ने सरल एवं प्रभावशाली ढंग से अध्यापकों का शिक्षण कार्य किया। शिक्षक कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों से लगभग 43 अध्यापकों ने अपने भागीदारी दी और गणित विषय की कठिनाइयों को आसानी से कैसे हल किया जा सकता है तथा कक्षा शिक्षण को किस प्रकार सरल एवं प्रभावी बनाया जा सकता है इस विषय को जाना। प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने रिसोर्स पर्सन का इस रुचि पूर्ण कार्यशाला के लिए धन्यवाद किया।