Aaj Samaj (आज समाज), DPS Panipat City,पानीपत : दिल्ली पब्लिक स्कूल पानीपत सिटी को चंडीगढ़ में स्थित जे डब्ल्यू मैरियट में आयोजित एजुकेशन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने सम्मान समारोह में उपस्थित होकर अवार्ड ग्रहण स्कूल को गौरांवित किया। वही स्कूल की उपलब्धि को लेकर प्रधानाचार्या व अन्य ने खुशी जाहिर की। इस सम्मान समारोह में हरियाणा व पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक विद्यालयों को नामांकित किया गया था। जिनमें से डी पी एस पानीपत सिटी को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
डीपीएस बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत
इस अवसर पर स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन अमित राणा ने प्रधानाचार्या, मुख्याध्यापिका, शिक्षक विभाग व बच्चों के अथक प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने गर्व एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डीपीएस पानीपत सिटी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहा है। इक्कीसवीं सदी की मांग को ध्यान में रखते हुए बच्चों को तकनीकी ज्ञान के साथ- साथ सामाजिक, नैतिक और जीवन मूल्यों की शिक्षा पर भी बल दिया दिया जा रहा है