
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एनएसएस इकाई व रथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “दान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 60 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में समाज सेवा का जज्बा प्रेरित होता है। हमें निरंतर समाज सेवा में अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने एनएसएस के प्रभारी प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डूडेजा को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
मानवता की सेवा ही परम धर्म : अनीता कादियान
डॉ.मनीषा डूडेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 60 जरूरतमंदों को एनएसएस के विद्यार्थी अपने साथ लेकर आए ताकि जरूरतमंदों की सेवा हो सके। रथ फाउंडेशन की पदाधिकारी अनीता कादियान ने बताया कि समय समय पर रथ फाउंडेशन इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही परम धर्म है। पदाधिकारी सुखविंदर कौर ने सभी विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन हिमांशी ने किया।
इस अवसर पर मैडम मधु शास्त्री, मैडम सुषमा रावल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :बैंकों की सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक-उपायुक्त अनीश यादव
ये भी पढ़ें : करनाल रोड स्थित गांव करतापुर और मूसेपुर के बीच ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई
ये भी पढ़ें : 31 जनवरी को होगा तीन दिवसीय बाबा रूपदास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ