आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इको क्लब के अंतर्गत पर्यावरण प्रहरियों के साथ ग्रीनमैन प्रो. दलजीत कुमार प्रभारी इको क्लब,डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली आदि ने हर्बल गार्डन व पक्षी विहार में श्रमदान किया। प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में पिछले एक साल से लगातार हर्बल गार्डन, पक्षी विहार, जैविक खाद केंद्र महाविद्यालय को सुंदर बनाने के लिए श्रमदान कर रहे हैं। आज फिर नए सत्र 2022-23 में श्रमदान का अतिमहत्वपूर्ण कार्य आरंभ किया गया है। इसके साथ ही यह गार्डन बिना महाविद्यालय का एक भी पैसा खर्च किए बिना बनाया जा रहा है। प्रो. दलजीत कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति के दिल में पर्यावरण प्रेम व पर्यावरण संरक्षण के प्रति रुचि होनी आवश्यक है।

स्वच्छता के प्रति विचारों को ग्रहण करना चाहिए

इसी पर्यावरण के प्रति रुचि को देखते हुए प्रिंसिपल संजू अबरोल ने मुझे हरित अभियान, इको क्लब, बॉटनिकल गार्डन, नेचर इंटरपेटेशन सेंटर आदि का प्रभारी बनाया गया था। प्रिंसिपल ने कहा कि सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने अपने व्यक्तिगत प्रयास व विद्यार्थियों को मोटिवेट करके महाविद्यालय व राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण कार्यो में लगाकर तारीफ के काबिल काम किया है। हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के साथ ही महापुरुषों के द्वारा दिखाए गए स्वच्छता के प्रति विचारों को ग्रहण करना चाहिए। प्रो. दलजीत कुमार ने सभी का श्रमदान के लिए आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook