आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को एसपी शशांक कुमार सावन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपको कोई आंदोलन करना है तो आप शांतिपूर्ण तरीके से कर सकते हैं। गैर कानूनी गतिविधियों व प्रर्दशन में भाग लेने पर आप के खिलाफ मामले दर्ज किए जा सकते हैं। मामले दर्ज होने के कारण आपका करियर खराब हो सकता है।
कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी
एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में सेना में भर्ती के संबंध में जारी की गई, अग्निपथ योजना के विरोध में किसी भी प्रकार के गैर कानूनी प्रदर्शन व गैर कानूनी गतिविधियों में भाग ना लें। गैर कानूनी गतिविधियों व प्रर्दशन में भाग लेने पर आप के खिलाफ मामले दर्ज किए जा सकते हैं। मामले दर्ज होने के कारण आपका करियर भी खराब हो सकता है। अतः अभिभावकों का भी कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को समझाएं। जिला पानीपत में किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
पुलिस का खुफिया तंत्र क्षेत्र में सक्रिय
एसपी शशांक कुमार सावन ने पानीपत वासियों से अपील करते हुए अनुरोध किया है कि किसी भी गैर कानूनी गतिविधि का हिस्सा ना बनें और कानून को अपने हाथ में ना लें, शांति बनाए रखें। उन्होंने बताया सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। सभी पुलिस अधिकारी निरंतर गश्त कर रहे है, वही पुलिस का खुफिया तंत्र क्षेत्र में सक्रिय है, विशेष नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें : अग्निपथ पर हरियाणा में बवाल, रेल ट्रैक बाधित, पथराव
ये भी पढ़ें : एक माह की पैरोल पर बाहर आया डेरामुखी राम रहीम, हनीप्रीत भी साथ
ये भी पढ़ें : हिमाचल में सुबह झमाझम, गिरा तापमान, गर्मी से राहत
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत