Aaj Samaj (आज समाज), Do Not Burn Wheat Residues In The Fields,पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर गांव-गांव में पहुंचकर किसानों को गेहूं की फसल अवशेष खेतों में न जलाने बारे जागरूक करें ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे फसल अवशेषों का समुचित प्रबंधन करने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करें, कहीं पर भी खेतों में फसल अवशेष न जलाएं। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण से सांस, फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के अलावा अस्थमा व कैंसर जैसी बीमारियां फैल रहीं हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान पर्यावरण एवं स्वास्थ्य हित में अपना फर्ज एवं दायित्व निभाते हुए गेहूं की फसल के अवशेष खेतों में न जलाने का संकल्प लें