विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीया, तोरण व कैंडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

0
513
Panipat News/Diya-candle making competition organized in Victor Public Senior Secondary School
Panipat News/Diya-candle making competition organized in Victor Public Senior Secondary School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीया, तोरण व कैंडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार डिज़ाइन वाले तोरण बनाए। प्राइमरी विंग के बच्चों ने बहुत ही सुन्दर तरीके से कैंडल की सजावट की। बारहवीं आर्ट्स के छात्र हिमांशु व छात्रा प्रियंका ने शानदार तरीके से सुन्दर डिज़ाइन बनाए। तोरण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बारहवीं कक्षा की छात्रा प्रीति व रिया रही। मैनेजर विक्रम गांधी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में कला का ज्ञान विकसित करती हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संगीत विभाग के अध्यापक सुरेंद्र व अध्यापिका मीनू शर्मा मौजूद रहे।